Posts

Showing posts with the label hindi poem

वक़्त (Waqt)

वक़्त ये वक़्त गुज़र ही जाएगा, कोई रास्ता निकल ही आएगा। माना अंधियारा है मगर, फिर भोर का वक़्त भी आएगा।   तिनके-तिनके हो जाएगा वृक्ष, फिर हरा मगर हो जाएगा। लू के थपेड़ों को चीर कर, बादल सुख का भी आएगा।   कुछ डगमग-डगमग क़दमों से, हमें चलना फिर से आएगा। रेत का टीला पल भर में, यूँ ही फ़ना हो जाएगा।   © 2021 गौरव माथुर
Image
  Amazon Author Page:  https://www.amazon.in/Gaurav-Mathur/e/B07MZXSLD9 Image courtesy:  https://www.shutterstock.com/g/poojam7